मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों के प्रति दिखाए कड़े तेवर! कहा-एसडीएम दफ्तर का काम मेरे कार्यालय तक न पहुंचे

Spread the love

एसडीएम दफ्तर के स्तर का कोई भी काम मेरे कार्यालय तक नहीं पहुंचना चाहिए। जनता की समस्याएं सुनने में अगर किसी भी अधिकारी ने बहानेबाजी की तो उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा। जनहित की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी जनता दरबार लगाएं। ये बात सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में आयोजित हिमालयन कप फुटबॉल मैच के उद्घाटन के दौरान कही।

बनबसा-टनकपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीएड कॉलेज में जनता मिलन कार्यक्रम में समस्याएं सुनी। यहां सीएम के सामने लोगों ने सड़क, पानी, बिजली और जलभराव जैसी समस्याएं रखीं। धामी ने देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन बनबसा में आयोजित मुख्य सेवक जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकांश लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं उठाई। इसके अलावा कुछ समस्याएं सड़क निर्माण, जल भराव, पेयजल, स्वरोजगार, सौर ऊर्जा, शौचालय निर्माण आदि की रखी। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं को समय से निस्तारित करें। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के प्रति कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि बहानेबाजी किसी भी लिहाज से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का काम जनता की समस्याएं सुनने का है। सीएम ने कहा कि जनपद स्तर का कोई भी कार्य अगर शासन तक पहुंचा तो संबंधित अधिकारी उसका जिम्मेदार होगा। उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीएम ने कहा कि जनता की समस्याएं सुनने के लिए सरकार हर महीने जनता दरबार लगाएगी। साथ ही जिला प्रशासन भी अपने स्तर से तहसीलों में शिविर लगाएगा। सीएम ने यहां एसपी व अन्य अधिकारियों का नाम लेकर मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।


Spread the love