उत्तराखण्डः चुनाव तैयारियों को लेकर हुई पहली बैठक! ईवीएम-वीवीपैट की एफएलसी की जानकारी दी

Spread the love

देहरादून। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को सचिवालय स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, एफएलसी सुपरवाइजर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. वी. षणमुगम ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट की एफएलसी प्रक्रिया का चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निर्वाचन प्रक्रिया के तह विभिन्न कार्यों का संपादन नामित अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। इनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को कार्य का बंटवारा नहीं किया जा सकता है।


Spread the love