आपदा आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे सीएम धामी! बारिश से उपजे हालातों की ली जानकारी

Spread the love

उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से वापस लौटते ही सचिवालय स्थित राज्य आपदा आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। वहीं, सोमवार को चंबा में मलबे में दबकर हुए पांच लोगों की मौत के मामले में भी जानकारी ली। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कहा इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।


Spread the love