सरोवर नगरी नैनीताल में 15 अगस्त की सुबह एक तरफ जब लोग आज़ादी के जश्न में डूबे थे तो वही सुबह ज़ू रोड पर स्थित एक निजी होटल के स्वामी अतुल शाह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही नैनीताल नगर के गणमान्य लोग उनके घर पहुंचे और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
जानकारी के मुताबिक अतुल साह 56 वर्ष के थे और प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक को जाते थे, अपनी सेहत को लेकर हमेशा जागरूक रहने वाले अतुल शाह के सीने में आज सुबह लगभग 4:00 बजे तीव्र दर्द उठा, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन मल्लीताल स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गए,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अतुल शाह नैनीताल के सैंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व छात्र थे,और नैनीताल के प्रतिष्ठित कारोबारियों में उनकी गिनती थी। उनके निधन पर होटल व्यवसायी, व्यापार मंडल,और अन्य संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
अतुल साह के निधन की सूचना मिलते ही विधायक सरिता आर्या, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, मुन्नी तिवारी ने भी उनके घर पहुंचकर परिवार वालों को शोक संवेदना प्रकट की अतुल साह अपने पीछे अपनी मां माहेश्वरी साह, पत्नी भारती साह, बेटा दुष्यंत, बेटी शिवांगी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए।अतुल साह के अंतिम संस्कार के लिए 16 अगस्त को सुबह 9:00 बजे उनके घर से उनकी शव यात्रा पाइंस घाट जाएगी।