गहरे शोक में डूबी सरोवर नगरी नैनीताल, सामाजिक और प्रतिष्ठित व्यवसायी की मौत पर जताया गहरा शोक।

Spread the love

सरोवर नगरी नैनीताल में 15 अगस्त की सुबह एक तरफ जब लोग आज़ादी के जश्न में डूबे थे तो वही सुबह ज़ू रोड पर स्थित एक निजी होटल के स्वामी अतुल शाह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही नैनीताल नगर के गणमान्य लोग उनके घर पहुंचे और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
जानकारी के मुताबिक अतुल साह 56 वर्ष के थे और प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक को जाते थे, अपनी सेहत को लेकर हमेशा जागरूक रहने वाले अतुल शाह के सीने में आज सुबह लगभग 4:00 बजे तीव्र दर्द उठा, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन मल्लीताल स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गए,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अतुल शाह नैनीताल के सैंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व छात्र थे,और नैनीताल के प्रतिष्ठित कारोबारियों में उनकी गिनती थी। उनके निधन पर होटल व्यवसायी, व्यापार मंडल,और अन्य संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
अतुल साह के निधन की सूचना मिलते ही विधायक सरिता आर्या, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, मुन्नी तिवारी ने भी उनके घर पहुंचकर परिवार वालों को शोक संवेदना प्रकट की अतुल साह अपने पीछे अपनी मां माहेश्वरी साह, पत्नी भारती साह, बेटा दुष्यंत, बेटी शिवांगी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए।अतुल साह के अंतिम संस्कार के लिए 16 अगस्त को सुबह 9:00 बजे उनके घर से उनकी शव यात्रा पाइंस घाट जाएगी।


Spread the love