ऋषिकेश मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में निर्माणाधीन रेलवे की टनल में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया। जिससे टनल में काम कर रहे 114 कर्मचारी टनल के अंदर फस गए। टनल के मुंह पर मलबा आने की वजह से टनल में पहुंचा पानी बाहर भी नहीं निकला। जिससे कर्मचारियों को अपनी जान का खतरा सताने लगा। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने पोकलैंड मशीन और पुलिस बल की सहायता से कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाल उनकी जान बचा ली।
मुनि के रेती थाना पुलिस के मुताबिक शिवपुरी में निर्माणाधीन रेलवे की टनल का काम कर रही एलएनटी के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी टनल में भारी बारिश की वजह से पानी भर रहा है। टनल के अंदर 114 कर्मचारी भी फस गए हैं। जिनकी जान को खतरा बना हुआ है। सूचना के आधार पर मुनि की रेती और शिवपुरी से पुलिस बल के पास पहुंचे। साथ में पोकलेन मशीन और जेसीबी भी लेकर आए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद टनल के मुंह पर फंसे मालवे को साफ कराया। जिससे टनल का पानी बाहर की ओर बहने लगा। एक-एक करके 114 कर्मचारियों को पुलिस ने सकुशल टनल से बाहर निकाला।