ब्रेकिंग:- उत्तराखण्ड में कांग्रेस,भाजपा सहित अन्य दलों को पछाड़कर इस मामले में आगे निकली यूकेडी

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के लिए माहौल एकदम गर्म है और सभी दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।जनसम्पर्क के साथ-साथ सभी दलों का यह प्रयास भी है कि किसी भी मामले में वो अन्य दलों से पीछे न रह जाएं।ऐसे में लगातार संघर्ष करते हुए उत्तराखण्ड में खुद को पुनर्स्थापित करने का प्रयास कर रही यूकेडी सबसे आगे निकलने का प्रयास कर रही है।एक ओर जहाँ कांग्रेस ने दिसम्बर के अंत मे प्रत्याशी घोषित किये जाने को जनवरी के लिए टाल दिया और भाजपा, आम आदमी पार्टी भी प्रत्याशी चयन में सतर्कता बरत रहे हैं और अभी विचार-विमर्श ही कर रहे हैं तो वहीं सभी दलों को पीछे छोड़कर यूकेडी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने पत्र जारी कर पहली सूची में 16 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
यूकेडी के घोषित प्रत्याशी
1- दीवाकर भट्ट (पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष यूकेडी)- देवप्रयाग
2- पुष्पेश त्रिपाठी-द्वाराहाट
3- मोहन काला-श्रीनगर
4- ऊषा पंवार धनौल्टी
5- एपी जुयाल-लैंसडाउन,
6- भानु प्रकाश जोशी-अल्मोड़ा 7- मनोज डोबरियाल-काशीपुर
8- शांति प्रसाद भट्ट- यमकेश्वर
9- गजपाल सिंह रावत-केदारनाथ
10-अनिल डोभाल-रायपुर
11- मोहन सिंह असवाल- ऋषिकेश
12- अनिरूद्ध काला- कैंट
13- विरेंद्र सिंह रावत-चौबट्टाखाल
14- ऊर्मिला महर-टिहरी
15- जीवन सिंह नेगी- किच्छा
16- शिव प्रसाद सेमवाल- डोईवाला


Spread the love