चम्पावत में किरोड़ा नाले ने रोकी ग्रामीणों की राह, आवागमन ठप

Spread the love

चम्पावत में किरोड़ा नाला और बाटनागाड़ में आए भारी मलबे के कारण पूर्णागिरि मार्ग बंद रहा। इस दौरान ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने मार्ग में वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। बीते तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से किरोड़ा में बरसाती नाला और बाटनागाड़ में भारी मलबा आ गया। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पूर्णागिरि मार्ग को जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। बूम चौकी प्रभारी सोनू बोहरा और ठूलीगाड़ चौकी प्रभारी दिलबर सिंह भंडारी ने बताया कि गैड़ाखाली, थ्वालखेड़ा, उचौलीगोठ, सुवागोठ को जोड़ने वाले किरोड़ा नाले में बड़ी मात्रा में पानी आ गया। इसके अलावा बाटना गाड़ में समय-समय पर पूरे दिन मलबा आता रहा। उन्होंने बताया कि सड़क से मलबा हटा कर छोटे वाहनों की आवाजाही के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने शारदा घाट किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के निर्देश दिए हैं।


Spread the love