उत्तराखण्डः सीएम धामी ने बनबसा से टनकपुर तक किया रोड शो! कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, बोले- इस साल का चुनाव नए भारत का चुनाव

Spread the love

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के बनबसा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान हजारों बाइक सवार समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रैली निकाली, जो बनबसा से टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए टनकपुर की तरफ निकाली गई। राष्ट्रीय राजमार्ग के बाद गलियारों से होते हुए जनता का अभिवादन करते हुए सीएम धामी तुलसी चौराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने हजारों की संख्या में पहुंची जनता को संबोधित किया। उन्होंने भाषण की शुरुआत में कहा कि मोदी जी ने आप सबको प्रणाम भेजा है। कहा कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को चुनाव होने वाला है और इस साल का चुनाव एक नए भारत का चुनाव होने वाला है और इस चुनाव में उत्तराखंड से एक ही आवाज आ रही है मोदी जी को जिताना है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में अनेक योजनाएं को लाए हैं चाहे वह हर घर जल योजना हो या लखपति दीदी योजना हो। कहा कि सनातन विरोधी लोग तमाम तरह की अफवाहें फैलाने का काम करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पांचों की पांचों सीटें भारतीय जनता पार्टी की आने वाली है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड की भूमि से बहुत लगाव है देवभूमि उत्तराखंड हमेशा उनके हृदय में रहता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चंपावत जिले में हो रहे विकास कार्यों को भी गिनाया।


Spread the love