हल्द्वानी शहर में बारिश का पानी घुसा लोगों के घरों में, अब घरों के घर के बाहर जमा हुआ कीचड।

Spread the love

शहर के शनि बाजार क्षेत्र में इन दिनों मानसून के चलते लोगों का जीना मुहाल हो चुका है, लोगों के घरों के आंगन गंदे पानी से लबरेज हैं। गलियां मलबे से पटी पड़ी हैं और लोगों का पैदल चलना दूभर हो चुका है। लोगों ने आरोप लगाया कि इस बार क्षेत्र में अभी तक नाले की सफाई नहीं हुई जबकि हर बार मानसून से पहले सफाई कर दी जाती थी जिसके चलते नाला ओवर फ्लो हो गया और गंदा पानी गलियों में फैल रहा है। जोशी विहार, चौधरी कॉलोनी सहित पूरा क्षेत्र कूड़े के ढेर से पटा पड़ा है, खाली प्लॉटों पर कूड़े का ढेर और नाले का पानी एकत्र होने से क्षेत्र में बदबू और मक्खी-मच्छरों पनप रहे हैं जिससे लोगों में खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि गलियों में मलबा जमा होने की वजह से पैदल चलना तो दूर दोपहिया वाहन चलाना भी दूभर हो गया है लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं क्षेत्र के पार्षद  रईस अहमद  ने बताया कि इस संबंध पर कई बार पहले भी अधिकारियों को बताया जा चुका है पर किसी के कान में जूं नहीं रेंगती नहीं आज सुबह भी कई बार अधिकारियों को फोन कर कूड़ा उठवाने और सफाई का प्रबंध करवाने को फोन किया तो किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम द्वेष पूर्ण रवैया अपना रही है, अगर जल्द निगम इस ओर ध्यान नहीं देगा तो वे पूरे क्षेत्रवासियों के साथ निगम में धरना देने को बाध्य होंगे।


Spread the love