ब्रेकिंग:-परिसम्पत्तियों के बंटवारे पर बनी सहमति,जल्द होगा परिसम्पत्तियों का बंटवारा

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर दोनो राज्यो के बीच चल रहे परिसम्पत्ति विवाद पर चर्चा की।उत्तराखंड राज्य गठन के 21 सालों बाद भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के बीच विभिन्न सम्पत्तियों को लेकर विवाद चल रहा है।लगभग आधे घण्टे तक चली इस बैठक में दोनों मुख्यमंत्रियों ने दोनों राज्यो के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए चर्चा की और पुराने विवाद को निबटाने के लिए सकारात्मक पहल की।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने परिसम्पत्ति विवाद को निपटाने के लिए अपनी सहमति दी और कहा जल्द ही दोनों राज्यो का जॉइंट सर्वे करवाकर मामला सुलझा लिया जाएगा।बैठक में सीएम धामी के साथ मुख्य सचिव एसएस संधू,कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, और सचिव पुनर्गठन रंजीत सिन्हा भी मौजूद थे।
बैठक में तय हुआ कि परिसम्पत्ति विवाद को निपटाने के लिए उत्तरप्रदेश के काम की सारी भूमि जिसमे लगभग 1700 मकान भी शामिल है,उत्तर प्रदेश को दे दी जायेगी,जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे पहुंच चुके उत्तराखंड के दो पुल किच्छा और बनबसा का पुनर्निर्माण यूपी सरकार द्वारा किया जाएगा। यूपी सरकार उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। दोनों राज्य आवास विकास की देनदारियों का भुगतान 50-50 प्रतिशत साझेदारी के आधार पर करेंगे। किच्छा बस स्टैंड की ज़मीन उत्तराखंड को स्थानांतरित की जाएगी साथ ही हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल एक महीने के भीतर उत्तराखंड को दिया जाएगा।
इसके अलावा थौरा बैकुंठ नानक सागर गंग नहर में वाटर स्पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन की भी अनुमति दी गयी।


Spread the love