आखिरकार ठीक हुआ माहौल,सीईओ और बीईओ ने छात्रों के साथ किया मध्याह्न भोजन

Spread the love

टनकपुर। सूखीढांग में भोजन माता की नियुक्ति को लेकर चल रहा विवाद आखिर समाप्त हो गया है। सोमवार को स्कूल पहुंचे सभी बच्चों के साथ सीईओ, बीईओ और शिक्षकों ने भोजन किया।
सोमवार को सूखीढांग में कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के 66 बच्चों में से 61 बच्चे स्कूल पहुंचे और सभी ने एक साथ भोजन किया। यह भोजन भोजन माता विमलेश उप्रेती ने बनाया।वहीं दूसरी नियुक्ति के लिए शासन की ओर से तय की गई गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।भोजन के पश्चात सीईओ ने स्कूल प्रबंधन और पीटीए के साथ बैठक भी की। विभाग के मुताबिक मामले की जांच जारी रहेगी।जांच सदस्य कमेटी में सीईओ आर.सी. पुरोहित जिला पंचायत के राजेश कुमार एपीडी विम्मी जोशी शामिल है।


Spread the love