जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु आईएएस,आईएफएस,आईआरएस के दल के साथ कि बैठक,सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

Spread the love

चंपावत। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित 34 आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, आई0आर0एस0 एवं विभिन्न पदों हेतु प्रशिक्षु दल के सदस्यों को जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के सम्बंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
जिलाधिकारी ने सभी का परिचय प्राप्त कर अपना भी परिचय दिया गया।
सर्वप्रथम सभी को जनपद चम्पावत का एतिहासिक व भौगोलिक परिचय दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया की जनपद चम्पावत नेपाल बॉर्डर के निकट है। पर्यटन के दृष्टिकोण से एवं सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग यहां देश विदेश से आते हैं।
इस जनपद में अदरक व तेजपात एक जनपद एक उत्पाद में चयनित हुआ है।
उन्होंने जिले के चल रही भारत सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी।
जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षु दल के सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का बहुत ही सहजता से उत्तर देते हुए उनकी सभी शंकाओ का निवारण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्य, केंद्रीय वित्त योजना, राज्य वित्त योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, सफाई, स्वयं सहायता समूह, कृषि एवं अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पंत, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए विमी जोशी,एएमई राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण, मुख्य कृषि अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी राजेंद्र उप्रेती व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love