10वी और 12वी के छात्रों को शीघ्र मिलेगी टैबलेट की राशि,आदेश जारी

Spread the love

उत्तराखंड बोर्ड के 10 और 12वीं के छात्र-छात्राओं को टैबलेट के लिए 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। इस योजना के लिए एक अरब नब्बे करोड़ इक्यासी लाख अस्सी हजार की धनराशि जारी कर दी गई है। इस योजना का लाभ उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चों को मिलेगा। ये पैसे सीधे डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अकाउंट में जाएगा। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार राजकीय विद्यालयों में कक्षा 10 एवं 12वीं में अध्ययनरत 159015 छात्र छात्राओं को धनराशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण के माध्यम से सीधे खातों में दी जाएगी। छात्र-छात्राओं के द्वारा इससे नवीनतम मॉडल एवं उच्च गुणवत्ता के टैबलेट खरीदना होगा। विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य टैबलेट क्रय कार्य के लिए नोडल अध्यापक की नियुक्ति करेंगे।
इतना ही नहीं आदेश में ये भी शर्त है कि लाभार्थी छात्र-छात्राओं की संख्या एवं सूची का मिलान बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए किये गये आवेदन के आधार पर किया जायेगा तथा यह भी देखा जायेगा कि वर्तमान में सम्बन्धित छात्र-छात्राएँ विद्यालय में अध्ययनरत है या नहीं। यदि विद्यालय से किसी छात्र छात्रा को स्थानांतरण पत्र(TC) निर्गत किया जा चुका हो या उसका प्रवेश किसी कारण से वर्तमान में वैध न हो तो सम्बन्धित के खाते में धनराशि अन्तरित नहीं की जायेगी।


Spread the love