कहीं आपदा प्रभावितों को राहत दे रही सरकार तो कहीं घरों को उजाड़ कर कर रही बेघर।

Spread the love

ऋषिकेश में आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को तोड़े जाने का उत्तराखंड कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि अगर कानून सम्मत कार्य किया जाता है और कालोनी को तोड़ना जरूरी है तो वहां पर रह रहे लोगों को पहले कहीं अन्य बसाया जाना चाहिए। उन्होंने देहरादून में कई संपत्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि देहरादून में प्रभावशाली लोग अवैध कब्जा किए हुए हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरीबों के घरों को तोड़ा जा रहा है। वहीं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भी इसका विरोध किया है। पूर्व मंत्री ने प्रदेश के शहरी एवं आवास मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से इस पर बात की है। आपको बता दें कि ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल कालोनी को गिराया जा रहा है। आईडीपीएल फैक्ट्री की लीज खत्म के होने के बाद उक्त भूमि वन विभाग को हस्तांतरित हो चुकी है। कुल 833 एकड़ भूमि में से 200 एकड़ भूमि एम्स को दी जानी है। बाकी भूमि पर पर्यटन विभाग को अपनी कार्ययोजना के अनुसार काम करना है। प्रथम चरण में 1500 आवासों में स्थानीय प्रशासन को 227 आवासों को खाली कराया जा रहा है। प्रशासन की इस कार्यवाही का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।


Spread the love