प्रकृति का आनन्द लेने सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आए एक युवक को होटल की बालकनी में बैठकर शराब पीना भारी पड़ गया। शराब के नशे में होटल की बालकनी से गिरकर युवक की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ राजपुर बाराबंकी से अपने चार दोस्तो के साथ नैनीताल घूमने आये युवक नीरज वर्मा (26) पुत्र सुरेंद्र वर्मा ने अधिक मात्रा में शराब पी ली, जिसके बाद वह बालकनी में बैठ गया। शराब का नशा ज्यादा हो जाने की वजह से वह खुद को संभाल नही पाया और बालकनी से नीचे गिर गया। नीरज को आनन- फानन में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया,जहां युवक की मौत हो गई।