चंपावतः अमृत सरोवर तालाब फूटने से ग्रामीणों को हो रहा खासा नुकसान! फसलें हुई चौपट, पुनिर्माण की उठी मांग

Spread the love

चंपावत। यहां निकटवर्ती गांव में निर्मित अमृत सरोवर तालाब के फूटने से ग्रामीणों को खासा नुकसान हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों की फसलें पूरी तरह खराब हो गई है। बता दें कि बीते अक्टूबर माह में आई भारी बारिश के दौरान अमृत सरोवर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनरेगा से इस तालाब का निमार्ण मई 2022 में कराया गया था। जो पहली बार में ही बारिश की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने तालाब के पुनिर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के फूटने से आस पास बोई सारी फसलें के अलावा साग सब्जियों भी बह गई हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही तालाब का पुनिर्माण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।


Spread the love