उत्तराखण्डः अंकिता हत्याकाण्ड और पेपर लीक प्रकरण को लेकर सरकार को घेरेंगे कांग्रेसी! पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सचिवालय कूच का किया ऐलान

Spread the love

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड, यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण, लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसी आगामी 21 नवंबर को सचिवालय कूच करेंगे। इसको लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने ऐलान किया है। आज विधानसभा परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रीतम ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है। पेपर लीक घपले में भाजपा के लोगों को फंसता देख सीबीआई जांच नहीं कराई जा रही है। अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच न कराने के पीछे भी भाजपा का यही डर है। कहा कि अंकिता की हत्या में एक वीआईपी का जिक्र बार-बार हो रहा है। आखिर क्या वजह है कि सरकार उसका नाम सार्वजनिक नहीं कर रही। विधानसभा की भर्तियों में कार्रवाई वाहवाही पाने के बेहद अपरिपक्व तरीके से की गई। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। हाल यह है कि यूएसनगर में मंत्री की हत्या की साजिश रची जा रही हैं। जनप्रतिनिधियों के घर में घुसकर उनकी और उनके परिजनों की हत्याएं हो रही हैं।


Spread the love