बनबसा। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ा सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 3.08 ग्राम स्मेक बरामद की है। एसआई कैलाश जोशी ने बताया की कैनाल गेट के ग्राउंड से आरोपी दीपेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र हीरा लाल पाण्डेय निवासी भीमदत्त 11 कंचनपुर महाकाली नेपाल से 3.08 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम मे एसआई कैलाश जोशी, कास्टेबल सूर्य प्रकाश टम्टा ओर शैलेंद्र राणा शामिल थे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक