टनकपुरः महिलाओं ने जूस और अचार बनाना सीखा! उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

Spread the love

टनकपुर। यहां थ्वालखेड़ा में उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार शाम को समापन हो गया। इस दौरान विभाग ने महिलाओं को जूस और अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय ने बताया कि इंचार्ज बच्चीराम पांडेय और फल संरक्षण अधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में थ्वालखेड़ा की 34 से अधिक महिलाओं को जैम, जूस और अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस मौके पर ग्रामप्रधान दीपा बोहरा, सुंदर बोहरा, कमला महर, माया महर, मीना देवी, माया महर, ममता, भावना, ईश्वरी देवी, हरिप्रिया आदि ने सहयोग दिया।


Spread the love