पलक झपते ही काल के गाल में समा गई सात जिंदगियां

Spread the love

गंगोत्री हाईवे पर रविवार को गंगनानी के पास एक बस खाई में गिर गई। बस में गुजरात के यात्री सवार थे। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर करीब साढे तीन घंटे संयुक्त रेस्क्यू चलाया गया। इसके बाद 28 लोगों की जान बचाई जा सकी। तीर्थयात्रियों का दल हरिद्वार के साथ चारधाम की यात्रा की प्लानिंग करके घर से निकला था। हादसे में घायलों ने बताया कि वह 15 अगस्त को गुजरात से चले थे। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार और यमुनोत्री के दर्शन किए। रविवार को वह गंगोत्री के दर्शन कर लौट रहे थे। इसके बाद उन्हें केदारनाथ व बदरीनाथ भी जाना था, लेकिन हादसे ने उनकी धार्मिक यात्रा पर विराम लगा दिया है। प्रत्यक्षदर्शी राजेश रावत ने बताया कि गंगनानी में जहां पर दुर्घटना हुई है वहां तीव्र मोड़ है। हो सकता है बस चालक ने इसी में संतुलन खो दिया हो। बस करीब 70 मीटर खाई में गिरी है। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन तंत्र तुरंत सक्रिय हो गया था। वहीं, हादसा होता देख स्थानीय लोग भी मदद में जुट गए। जब तक टीम पहुंची उन्होंने भी कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया। डीएम अभिषेक रुहेला सहित एसपी अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में एसडीएम सहित आपदा प्रबंधन विभाग की क्यूआरटी टीम सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और गंगनानी में तैनात वन विभाग के कर्मचारियों सहित 108 और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।


Spread the love