ब्रेकिंग:-चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में की धारा 144 लागू

Spread the love

चम्पावत। विधान सभा चुनाव 2022 के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश के साथ जनपद चंपावत में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है।
मालूम हो कि कई बार विधानसभा चुनाव के दौरान असामाजिक एवं अवांछनीय तत्व विधानसभा चुनाव के दौरान सांप्रदायिकता, जातिगत राजनीतिक प्रतिद्वंदिता तथा धार्मिक, भाषाई, क्षेत्रीय, वर्ग विशेष के आधार पर समुदाय के बीच वैमनस्य बढ़ाने या फैलाने का प्रयास कर सकते हैं या अन्य समाज विरोधी है कृत्य करते हैं, जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होने की गंभीर स्थिति उत्पन्न होती है और चुनाव प्रक्रिया में बाधा उतपन्न होती है।ऐसी स्थिति से निपटने के लिए विचार विमर्श करने के बाद जिलाधिकारी चम्पावत विनीत तोमर द्वारा जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चंपावत जिले में धारा 144 लागू कर दी है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि नियमो का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


Spread the love