दून पुलिस के हत्थे चढे अंतरराज्यीय वाहन चोर, दोनों ने मजदूरी छोड शुरु की चोरी।

Spread the love

मेहनत और मजदूरी करके पहले अपने परिवार का पालन पोषण करता था, लेकिन पैसे कमाने के लालच में चोरी सिखा दी और फिर बन गये वाहन चोर, यही नहीं इन दोनों मजदूरों ने फिर अपना गिरोह तैयार किया, फिर उत्तराखण्ड ही नहीं उत्तर प्रदेश में अपने कारनामों से पुलिस को चकमा देकर कई बाइक चुरा ली। आखिर इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राजधानी दून की पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को हिरासत में ले लिया इनके पास लाखों की चोरी की गई बाइक बरामद भी की गई।
दून पुलिस लगातार ही वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए प्रयास कर रही है, जिसके चलते पुलिस की कई टीमें चोरों को पकड़ने के लिए लगाई गई, आखिर पुलिस को कामयाबी मिली और पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 10 चोरी के वाहन बरामद किए गए, जिसकी कीमत लगभग 1000000 रुपए है। और उनके पास से उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य के वाहन भी बरामद किए गए । वहीं एसएसपी द्वारा बताया गया कि संदीप कटारिया दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है तथा नावेद मोटर मैकेनिक है। वहां जल्दी पैसे कमाने तथा अपने खर्चों की पूर्ति करने के चक्कर में वाहन चोरी कर उन्हें काट कर भेज देते हैं संदीप कटारिया पूर्व में भी जेल जा चुका है। एसएसपी द्वारा अपनी टीम को ₹5000 का इनाम भी घोषित किया गया।

Spread the love