प्राचीन धार्मिक स्थलों के साथ सरकार या प्रशासन सोच समझकर छेड़छाड़ करें, महामंडलेश्वर ने सौंपा सरकार को ज्ञापन।  

Spread the love

निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर महंत भारत माता मंदिर स्वामी ललितानंद गिरि ने कहा कि उत्तराखंड से हटाई जा रहे धार्मिक स्थलों का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा प्राचीन धार्मिक स्थलों के साथ सरकार या प्रशासन सोच समझकर छेड़छाड़ करें। उन्होंने कहा कि जब हमारा संविधान वन विभाग नहीं बने थे तब से उनके प्राचीन धर्म स्थल वहां पर हैं इस बात का सरकार को ध्यान रखना चाहिए। जिन लोगों ने नाजायज रूप से जमीन पर कब्जे किए हैं। उनको हठाना चाहिए। लेकिन जो उनके प्राचीन धार्मिक स्थल है उनका ध्यान रखा जाए उन धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह से छेड़छाड़ ना की जाए। उन्होंने कहा कि किसी के साथ भेदभाव और अन्याय न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए देश और राज्य हित में कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य अच्छे हो रहे हैं। जिसमें वह सीएम की तारीफ करते हैं उनका समर्थन करते हैं।
और कहा कि नशा तस्करी रोकने के लिए समाज की सहभागिता के साथ सुरक्षा एजेंसियों का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में नाम व पहचान बदलकर व्यवसाय करने वाले लोगों का चिन्हीकरण कर इस पर कठोर कानून बनाया जाए। कहां की देवभूमि रक्षा मंच की मांग पर गंभीरता से कार्रवाई होनी चाहिए।


Spread the love