जनपद के आठ दरोगा इधर से उधर! लोहाघाट थाने के एसओ बने मनीष खत्री

Spread the love

चम्पावत जनपद में पुलिस कप्तान ने जिले के भीतर आठ दरोगाओं को इधर से उधर किया है। एसओजी प्रभारी मनीष खत्री को लोहाघाट थाने का नया एसओ बनाया गया है। मंगलवार को एसपी देवेंद्र पींचा ने आठ दरोगाओं के जिले के भीतर तबादले किए हैं। जसवीर चौहान के स्थानांतरण के बाद लोहाघाट में मनीष खत्री को कमान सौंपी गई है। इसके अलावा पाटी थाने के एसओ बच्ची सिंह बिष्ट को टनकपुर कोतवाली में एसएसआई बनाया है। चम्पावत कोतवाली में तैनात एसएसआई देवनाथ गोस्वामी को थानाध्यक्ष पाटी बनाया गया है। प्रभारी साइबर सेल एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत को प्रभारी एसओजी व साइबर सेल सौंपा गया है। इसके अलावा चल्थी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट को कोतवाली चम्पावत में एसएसआई बनाया गया है। टनकपुर कोतवाली में तैनात एसएसआई सुरेंद्र कोरंगा को चौकी चल्थी प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं महिला दरोगा लता बिष्ट को पुलिस लाइन चम्पावत से टनकपुर थाने में भेजा गया है। साथ ही महिला दरोगा राधिका भंडारी को टनकपुर से बनबसा थाने में भेज दिया है।


Spread the love