पुष्कर धामी ने किया हरदा पर वार,कहा हम घोषणाओं के शासनादेश जारी करते है

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है।मुख्यमंत्री धामी ने हरदा को कामकाज के मोर्चे पर आईना दिखाने की कोशिश करते हुए कहा कि, ‘घोषणा करना बड़ा आसान होता है।पहले की सरकार इसी तरह का कार्य करती थी लेकिन उन घोषणाओं का कभी शासनादेश नहीं निकल पाया।’ दरअसल हरदा लगातार धामी सरकार पर चुनावी फ़ायदे के लिए बिना तैयारी के घोषणाएं करने का आरोप लगा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री धामी का जवाबी पलटवार हुआ है।
दरअसल, सोमवार को देहरादून स्थित होमगार्ड्स हेडक्वार्टर्स में आयोजित हुई परेड में सीएम धामी पहुँचे थे और इस दौरान उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स ने कोरोना महामारी से लड़ाई में फ्रंटलाइन कोविड कॉरियर्स बनकर पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी की है। सीएम धामी ने कहा कि महामारी के संकट में ड्यूटी देने वाले होमगार्ड्स को 6 हजार रुपए की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी ताकि उनका हौसला और बढ़ाया जा सके।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में चाहे चारधाम यात्रा हो या फिर कुंभ आयोजन होमगार्ड्स के जवानों की भूमिका अहम रहती है।
धामी ने कहा कि होमगार्ड्स की परेड ने उनको एनसीसी कैडेट्स के दिनों की यादें ताजा करा दी, जब वह भी गर्व से सीना फुला कर क़दमताल करते थे।


Spread the love