चम्पावत में फिर मची रामलीला की धूम

Spread the love

बारिश के बाद मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर रामलीला की धूम शुरू हो गई है। जिले के कई गांवों में रामलीला का मंचन किया गया। चम्पावत मल्लीहाट की रामलीला में शबरी मिलन, बालि वध और हनुमान का लंका में प्रवेश करने का मंचन किया गया। चम्पावत जिले में तीन दिन के बाद रामलीला की धूम मच गई है। बारिश की वजह से यहां रामलीला का मंचन नहीं हो सका था। मल्लीहाट रामलीला कमेटी अध्यक्ष भगवत राय और निर्देशक मुक्तेश पचौली ने बताया कि मंगलवार रात शबरी मिलन, बालि वध और हनुमान का लंका में प्रवेश करने की लीला का मंचन किया गया। इसके अलावा पाटी, मूलाकोट, वालिक, कानीकोट, भिंगराड़ा में भी रामलीला का आयोजन किया गया। पाटी के जौलाड़ी में ताड़का वध और सीता का गौरी पूजन करने तक की लीला का मंचन किया गया। यहां कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लडवाल, महेश गहतोड़ी, भगवती प्रसाद जोशी, रमेश जोशी, गोकुलानंद भट्ट, सतीश जोशी, महेश चंद्र, पीतांबर गहतोड़ी, ललित सौराड़ी आने सहयोग दिया।


Spread the love