मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ने दिया धरना, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

चंपावत। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान कलक्ट्रेट सहित टनकपुर एवं लोहाघाट तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी। पाटी एवं बाराकोट विकास खंडों में भी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखा। कहा गया कि सरकार उनकी जायज मांगों की अनदेखी कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने मानदेय 18 हजार करने की मांग की। इस दौरान रेखा धौनी, प्रेमा बोहरा, निशा जोशी, सीमा बिष्ट, सुनीता बोहरा, विमला कलखुड़िया, शोभा पांडेय, माया देवी, सुनीता सेलिया, गीता जोशी, तुलसी सेठी, बीना पांडेय, कविता बोहरा, लक्ष्मी ओली, खुशबू, ममता जोशी, सीमा देवी, शांति मेहरा, गीता चंद, बीना गड़कोटी, देवकी सामंत, सरोज मौनी, गोविंन्दी मेहता, गोविंदी पंत, नीरू बिष्ट, हेमलता, मीना गड़कोटी, सुनीता सक्टा आदि थे।


Spread the love