लोहाघाट। मानदेय देने की मांग को लेकर पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की जिला इकाई ने छमनियां चौड़ स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान कहा गया कि मानदेय संबंधी माग सस्ता गल्ला विक्रेताओं की ओर से लंबे समय से उठाई जा रही है, बावजूद इसके शासन-प्रशासन द्वारा उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। इस दौरान उन्होंने केरल व तमिलनाडु की भांति मानदेय दिए जाने की मांग उठाई। वहीं इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल अधिकारी ने गल्ला विक्रेताओं को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर प्रकाश सिंह बोहरा, भरत राम, सुरेश जोशी, राजीव मुरारी, राजेंद्र फत्र्याल, चंद्र मोहन जोशी, बसंत अधिकारी, विक्रम ढेक, होशियार सिंह, दीपक पुजारी, सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक