मांग पूरी न होने पर चढ़ा छात्रनेताओं का पारा, महाविद्यालय गेट पर तालाबंदी कर जताया विरोध! उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

चंपावत। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सीटें बढ़ाने की मांग पूरी न होने पर राजकीय महाविद्यालय के छात्रनेताओं ने गेट पर तालाबंदी कर दी। इस दौरान छात्रनेताओं ने कहा कि सीटें न बढ़ने से छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके महाविद्यालय प्रबंधन के कानों में जू नहीं रेंग रही है। इस दौरान छात्रनेताओं ने कुलपति को भी ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2020-21 में कोविड महामारी के दौरान इंटरमीडिएट के अधिकतर छात्र-छात्राओं को पदोन्नत करने के कारण महाविद्यालय में पंजीकरण की संख्या अधिक है लेकिन महाविद्यालय में सीटें कम होने के कारण सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों का कहना था कि पूर्व में प्रवेश के संदर्भ में दिए गए ज्ञापन में कुलपति की ओर से कोई संज्ञान न लेने के कारण उन्हें मजबूरी में महाविद्यालय में तालाबंदी करनी पड़ रही है। उन्होंने मांगें शीघ्र पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरानं अमन टम्टा, विजय कुमार, निशा, कमल सिंह अंकित खर्कवाल, संदीप कुमार आदि मौजूद थे।


Spread the love