तो कुछ दिन और इंतजार कराएगी कांग्रेस अब जनवरी में जारी होगी पहली सूची

Spread the love

कुमाऊं। 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।साथ ही कांग्रेस यह भी प्रयास कर रही है कि टिकट बंटवारे के बाद पार्टी में कोई विवाद ना हो। इसके लिए कांग्रेस ने दिसंबर माह में जारी की जाने वाली प्रत्याशियों की पहली सूची को जनवरी तक के लिए टाल दिया है। अब कांग्रेस अपनी पहली सूची जनवरी में जारी करेगी।
टिकट बंटवारे में फिलहाल कांग्रेस भाजपा के ऊपर बड़ी बढ़त बनाती हुई दिख रही है। कांग्रेस का पर्यवेक्षकों के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से दावेदारों का आंकलन लगभग पूरा हो चुका है और यहां से फाइनल नामों में से किसी एक नाम पर ही हाईकमान अंतिम निर्णय लेगा। कुमाऊं की 6 सीटों पर टिकट वितरण कांग्रेस के लिए कुछ आसान रहेगा और माना जा रहा है कि पहली सूची में इन सभी 6 सीटों पर कांग्रेस आचार संहिता से पहले ही टिकट फाइनल कर देगी। जागेश्वर, द्वाराहाट, रानीखेत और जसपुर विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए कांग्रेस को मात्र एक-एक ही आवेदन प्राप्त हुआ है,वहीं सोमेश्वर और खटीमा सीट पर केवल 2-2 ही आवेदन पार्टी को मिले हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि इन 6 सीटों पर कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।


Spread the love