तो क्या देवेंद्र यादव भाजपा के लिए कर रहे हैं काम? कांग्रेस नेता के सलाहकार ने लगाया आरोप

Spread the love

उत्तराखण्ड। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर सामने आ रही है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द जाहिर करते हुए पोस्ट किया है “है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीशरावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है! फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उपापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।”
मालूम हो कि हरीश रावत लंबे समय से उत्तराखण्ड में कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं परंतु कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और कांग्रेस आलाकमान कांग्रेस के चुनाव चिह्न को आगे रखकर ही चुनाव लड़ने की बात कर रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इस बात से रुष्ट नजर आ रहे हैं और अब हरीश रावत और कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के बीच तकरार खुलकर सामने आने लगी है।इशारों-इशारों में ही हरीश रावत ने कांग्रेस आलाकमान को यह धमकी दे दी है कि यां तो उत्तराखंड में प्रभारी देवेंद्र यादव को रख लिया जाए या उन्हें।
वही हरीश रावत के सोशल मीडिया में अपना दर्द जाहिर करने के बाद हरीश रावत के सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने भी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुरेंद्र अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत के बराबर प्रसिद्ध कोई भी नहीं है। सुरेंद्र अग्रवाल ने देवेंद्र यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देवेंद्र यादव भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।पार्टी ने उन्हें उत्तराखंड में संतुलन बैठाने और सभी पक्षों को साथ रखने के लिए भेजा है परंतु वह केवल एक ही पक्ष को मजबूत करने में लगे है।


Spread the love