बड़ी खबर:- शीतकालीन अवकाश के बाद कल से खुलेंगे विद्यालय,बन्द करने के आदेश आने की संभावना नही

Spread the love

उत्तराखण्ड। लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच उम्मीद लगाई जा रही थी कि उत्तराखंड के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाया जा सकता है।अब इस मामले में एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल शिक्षा विभाग में शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने को लेकर विचार नहीं किया जा रहा है, ना ही इस सम्बंध में कोई प्रस्ताव भेजा गया है।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार उत्तराखंड के विद्यालयों में अवकाश को लेकर पूर्व में जारी आदेश प्रभावी रहेगा। भविष्य में शासन स्तर पर जो भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे उसके अनुसार अग्रिम आदेश जारी किए जाएंगे।लेकिन माना जा रहा है कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है, ऐसे में शासन 17 जनवरी से स्कूल खोलने का फैसला कर रहा है।


Spread the love