वन विभाग की मिली भगत से चल रहा बेस कीमती लकडी की तस्करी का खेल।

Spread the love

चकराता वन प्रभाग की कनासर रेंज में हुए बड़े पैमाने पर देवदार पेड़ों के अवैध कटान मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश तोमर उत्तराखंडी ने वन कर्मियों पर संगीन आरोप लगाए हैं और तमाम क्षेत्र की गहनता से जांच दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल आपको बता दें कि निजी नाप और माफी की लकड़ी के नाम पर  चकराता वन प्रभाग की कनासर रेंज में बड़े पैमाने पर देवदार के पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। जिसमें वन विभाग अलग अलग जगह से अब तक अवैध रूप से काटकर रखें गए लाखों रुपए के 1200 से अधिक स्लीपर बरामद कर चुका है, तो वहीं इस मामले में वन विभाग के कुछ कर्मियों पर गाज भी गिर चुकी है। जिसको लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी राकेश तोमर उत्तराखंडी ने पत्रकार वार्ता के दौरान इस अवैध कटान मामले वन कर्मियों पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वन कर्मियों की सांठगांठ के चलते लम्बे समय से गोरखधंधा जारी था। जिसमें बड़े पैमाने पर देवदार के पेड़ों का कटान किया गया। तोमर ने कहा कि कनासर रेंज सहित आसपास के तमाम वन क्षेत्रों की गहनता से अगर जांच पड़ताल की गई तो यह बड़ा स्कैंडल सामने आ सकता है।  उन्होंने मांग की कि मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।


Spread the love