मसूरी में सरकारी भूमि पर बनी मजार को हटाया।

Spread the love

उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को हटाने को लेकर वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उसी के तहत मसूरी झड़ीपानी राजपुर रोड पर बनी सरकारी भूमि पर बनी मजार को जिला प्रशासन, वन विभाग, नगर पालिका प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के द्वारा ध्वस्त किया गया इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात था। बता दे कि देहरादून जिले के वन आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से बनी मजारों को हटाने का काम किया जा रहा है जिसको लेकर मसूरी देहरादून मार्ग राजपुर रोड पर काफी पुराने समय से बनी मदार को हटा दिया गया है। वन विभाग के एसीएस डा. उदय गौड ने बताया कि मसूरी झड़ीपानी राजपुर मार्ग पर वन भूमि पर बनी बाजार को हटाए जाने को लेकर पूर्व में नोटिस दिया गया था। उन्होने बताया कि मजार संचालक को मजार को तत्काल हटाने के निर्देष दिए गए थे परंतु उसके द्वारा मजार को नहीं हटाया गया जिसके बाद वन विभाग द्वारा जिला प्रशासन नगर पालिका मसूरी लोक निर्माण विभाग और मसूरी पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से बनी मजार को हटा दिया गया है उन्होंने कहा कि फ़िलहाल मसूरी राजपुर मार्ग पर एक ही मजार पर कार्यवाही की गई है । क्षेत्र में जो भी अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग की एक टीम आरक्षित वन क्षेत्र में मजार आदि को चिह्नित करने का काम कर रही है। और जैसे अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की जाती रहेगी।


Spread the love