ग्रामीणों की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर कर दी बर्वाद, पूछा तो भागते नजर आये अधिकारी।

Spread the love

खबर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा के चकरपुर ग्राम पंचायत से है जहां रेलवे विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के ग्रामीणों की धान की खड़ी फसल को ट्रैक्टर चला कर उजाड़ दिया। आपको बता दें कि आज चकरपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारों में बसे हुए लगभग 200 परिवारों की धान की फसल को ट्रैक्टर चलवा कर रेलवे विभाग द्वारा कुचल दिया गया, इसकी ना तो रेलवे विभाग द्वारा ग्राम पंचायत की प्रथम नागरिक ग्राम प्रधान को सूचना दी, और ना ही क्षेत्र पंचायत सदस्य को और ना ही आमजन को किसी भी प्रकार का कोई सूचना नहीं दि गई ग्रामीणों का कहना है कि हम यहां पर 30 से 35 सालों से काबिज हैं और आज रेलवे विभाग द्वारा हमारी खड़ी फसल को रौंद दिया गया है जब भी रेलवे विभाग को इस भूमि से किसी भी प्रकार की आवश्यकता है पड़ी तो हमारे द्वारा कभी भी आपत्ति नहीं जताई गई रेलवे विभाग द्वारा जब बड़ी लाइन बनाने का कार्य शुरू हुआ तो रेलवे विभाग द्वारा यहां से मिट्टी  भी निकाली गई तब भी हमारे द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया, ग्रामीणों का कहना है कि हमें यह सूचना दी होती कि आप फसलें ना लगाए हमारी भूमि है तो हम अपना हजारों रुपए खर्च कर इस भूमि पर फल नहीं लगाते जब वहां पर मीडिया पहुंची तो रेलवे विभाग के अधिकारी बिना कुछ कहे ही भागते नजर आए मीडिया ने जब रेलवे विभाग के अधिकारियों से जानने की कोशिश की तो अधिकारी बिना कुछ बोले ही भागते नजर आए, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विक्रम प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा भी विभाग से यह जानकारी लेनी चाहिए कि आखिर ग्राम पंचायत में  बिना कुछ बताए फसल क्यों बर्वाद की गई तो अधिकारी अपनी फोर्स को लेकर भागते हुए नजर आये। 


Spread the love