भाजपा नेताओं की रंगदारी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद कई और चेहरों के बेनकाब करने को लेकर ठुकराल ने उठाए पुलिस पर सवाल।

Spread the love

ठुकराल बम फिर फटा भाजपा के नेताओं पर और इस बार साथ में निशाने पर ले लिया जिले के कप्तान को भी, बीते दिनों सिडकुल की फैक्ट्री में स्क्रैप के नाम पर की गई रंगदारी और लूट के मामले में राजकुमार ठुकराल का जुबानी बम इतनी जोर से फटा की भाजपा के कई नेताओं के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली को भी सवालों के घेरे में खडा कर गया, पूर्व विधायक ठुकराल ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा रंगदारी और लूट के मामले में जिन लोगों को पकड़ा गया है उनको राजनैतिक संरक्षण प्राप्त था और जिस भाजपा नेता के इशारे पर पूरा खेल रचा गया था पुलिस ने उन बडे मोहरों को छोड दिया है, जबकि इस मामले ठुकराल ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्ण जांच होनी चाहिए जिससे भाजपा के अन्य कई बड़े नेताओं के चेहरे भी बेनकाब हो सकें। 
बीते कुछ समय से सत्ताधारी नेताओं के करीब रहने वाले लोगों का विवादों से जैसे चोली दामन का साथ हो गया हो,  निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सरिया चोरी का मामला हो या सिडकुल की बंद पड़ी फैक्ट्री से लाखों रुपयों का माल गायब होने का मामला, लगातार ही सुर्खियों में रह चुके है। इसके अलावा टैंपो अड्डों पर कब्जा, अवैध वसूली के मामले में चर्चा में रही। वहीं अब सीधे रंगदारी और कार लूट में भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी ने पार्टी की जमकर फजीहत कर दी है, वहीं थोडा बहुत बची कसर भी अब फ्रंट फुट पर आकर पूर्व विधायक ने पूरी कर दी है, और बम की तरह भाजपा नेताओं के साथ ही पुलिस पर भी फट गये। दरअसल फैक्ट्रियों से अवैध वसूली और रंगदारी के मामले में भाजपा नेताओं की भागीदारी के बाद रुद्रपुर में सियासी पारा गर्म हो गया है, एक ओर जहां भाजपा अपने पदाधिकारियों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कह पा रही है तो दूसरी ओर कल तक भाजपा की नाव में सवार होकर अपनी राजनैतिक नाव को पार लगाने वाले पूर्व भाजपा विधायक ने ही भाजपा नेताओं के खिलाफ और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे कर दिये है, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा की बीते दिनों रुद्रपुर के सिडकुल में हुई वारदात में जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूरे मामले का खुलासा किया है, वो अधुरा है, जबकि पुलिस ने पुरे मामले की गहनता से तफ्तीश नहीं है, जिसके चलते पुरी साजिश को अंजाम देने वाले कई और चेहरे बेनकाब होने से रह गये है, जिसके लिए पुलिस को इस रंगदारी के मामले में राजनैतिक संरक्षण प्राप्त अन्य लोगों की भी जांच करनी चाहिए और वास्तविक दोषियों को भी सजा देनी चाहिए। 
 
पूर्व विधायक ठुकराल ने पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में पुलिस ने कई और बड़े चेहरों को बेनकाब नहीं किया है, सिर्फ मोहरों को गिरफ्तार किया है, जबकि असली मास्टरमाइंड बाहर खुले घूम रहे हैं, जबकि पुलिस यदि चाहती तो आरोपियों के नंबरों से पूरी डिटेल निकाल कर अन्य लोगों को भी हिरासत में ले सकती थी, लेकिन पुलिस ने महज चंद मोहरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सिर्फ सत्ता के हुक्मरानों को खुश कर दिया है, जबकि पूरी वारदात में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं है। 

Spread the love