सियासत:-महर और गहतोड़ी में आरोप-प्रत्यारोप जारी,अब महर ने विधायक को दी खुले मंच पर बहस की चुनौती

Spread the love

चम्पावत। चुनाव से पूर्व चम्पावत की राजनीति का माहौल बेहद गर्म हो गया है।चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी व आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी मदन महर के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है।मालूम हो कि इससे पहले भी महर और गहतोड़ी एक दूसरे के विरुद्ध 2-2 वीडियो जारी कर चुके हैं।अब महर द्वारा जारी तीसरे वीडियो में महर ने विधायक पर कई बड़े आरोप लगाते हुए विधानसभा क्षेत्र के किसी भी स्थान पर खुली बहस की चुनौती दे दी है।
2 दिन पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने वीडियो जारी कहा था कि उनका कोई भी परिजन विधानसभा क्षेत्र में बन रही सड़को में ठेकेदारी नही करता इस बात का जवाब देते हुए महर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बन रही सड़को में से लगभग 90% सड़को में विधायक या उनके परिजन काम कर रहे हैं जिनके साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं।महर ने कहा कि विधायक की कम्पनी SKT BUILDCON विधानसभा के अनेक स्थानों पर ठेकेदारी कर रही है।
महर ने विधायक पर समाजसेवा का नाम लेकर ठेकेदारी करने व लोगो को भृमित करने का आरोप लगाया।
महर का कहना है कि विधायक आम आदमी पार्टी द्वारा किये गए प्रदर्शन के स्थान की दूरी उनके आवास से मात्र 5मीटर होने वाली बात भी झूठ बोल रहे हैं व अन्य स्थान की वीडियो दिखाकर लोगो की भृमित करने का प्रयास कर रहे हैं,वही महर ने गोरखनाथ मन्दिर में पानी पहुचाने का श्रेय तत्कालीन जिलाधिकारी रघुवीर चौहान को देते हुए विधायक पर झूठ बोलकर वाहवाही लूटने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
महर का कहना है कि विधायक ने पिछले दिनों हुए नगरपालिका व नगर पंचायत के चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के विरुद्ध काम किया।महर ने कहा कि विधायक क्षेत्र के ऐसे स्थानों में भी खनन करने को लेकर प्रयास करते रहे है जिनमे खनन होने से जनता को नुकसान हो और खनन का विरोध होने पर जनता के हिमायती बनने का ढोंग करते हैं।
जारी वीडियो में महर ने विधायक द्वारा 2017 में जारी किए गए घोषणा पत्र को दिखाते हुए एक भी कार्य न करने का आरोप लगाया व विधायक के कार्यकाल को निराशाजनक बताया।


Spread the love