चम्पावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी और आम आदमी पार्टी के मदन महर के बीच सोशल मीडिया पर वार-पलटवार थमने का नाम नही ले रहा है।
मालूम हो कि आप नेता मदन महर अब तक विधायक गहतोड़ी के खिलाफ दो वीडियो जारी कर चुके हैं जिसका जवाब देते हुए विधायक भी दो वीडियो जारी कर चुके हैं।
अब आप नेता मदन महर फेसबुक पोस्ट के माध्यम से शुक्रवार शाम को फिर से वीडियो डालकर विधायक के खिलाफ एक और खुलासा करने की बात कह रहे हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शुक्रवार के वीडियो में महर क्या बोलते है और विधायक गहतोड़ी उस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
मालूम हो कि गुरुवार को जारी वीडियो में विधायक गहतोड़ी ने आगे किसी प्रकार का कोई वीडियो न डालने की बात कही है पर क्या महर के वीडियो के बाद विधायक शांत रह पाएंगे या एक और वीडियो बनाकर महर को जवाब देंगे?जनता के मन मे यह सवाल भी उठ रहा है।
