चम्पावत। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे नेताओ ने भी माहौल अपने पक्ष में करने के लिए ताकत लगाना शुरू कर दिया है। इस काम के लिए वे जनता के में जाने के साथ-साथ अपनी अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से भी सम्पर्क साधे हुए हैं।
2022 विधानसभा चुनाव मके लिए कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची कांग्रेस की जिला प्रभारी व राजस्थान विधायक इंदिरा मीणा को युवा कांग्रेस नेता सूरज प्रहरी ने पत्र सौंपकर अपनी दावेदार प्रस्तुत की है।
सूरज प्रहरी ने पत्र के माध्यम से दावेदारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे लगभग 20 वर्षों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचा रहे है।प्रभारी को दिए पत्र में उन्होंने कॉंग्रेस के युवा कोटे से चम्पावत विधानसभा से टिकट की मांग की है।
