बड़ी खबर:- रोड नही तो वोट नही के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान,नेताओ को गांव में न आने की चेतावनी दी

Spread the love

चम्पावत। चम्पावत जिले के गांव झालाकुड़ी तोक (बरम सकार) के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने बैठक कर कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं परन्तु गांव में आज तक कोई सुविधा नहीं पहुंच पाई है।आज तक उनका क्षेत्र स्वास्थ्य, सड़क व स्कूल की समस्या से जूझ रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि उनको केवल सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है और चुनाव के बाद क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई काम नही होता है। सड़क ना होने के कारण कई लोग हादसों में अपनी जान गवा बैठे हैं।सड़क के अभाव में मरीजों को अस्पताल जाने में भी दिक्कत होती है और इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोई सुविधा प्राप्त न हो पाने कारण सभी गांव वालों ने एकजुट होकर रोड नहीं तो वोट नहीं,रोड दो वोट लो का नारा बुलंद किया है।ग्रामीणों में गांव में किसी का भी प्रचार-प्रसार न होने देने की बात की है।


Spread the love