बड़ी खबर:- अब 28 नही बल्कि 30 दिन तक के होंगे मोबाइल प्लान,TRAI ने दिए आदेश

Spread the love

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि वे अपने सभी ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी वाला मोबाइल रीचार्ज प्लान उपलब्ध कराएं।TRAI के इस फैसले के बाद ग्राहकों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मालूम हो कि मौजूदा समय में टेलीकॉम कंपनियां 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रीचार्ज प्लान प्रदान करती हैं, जिससे ग्राहकों को एक साल में 13 मासिक रीचार्ज कराने होते हैं और अब इस फैसले के बाद ग्राहकों द्वारा वर्ष में किये जाने वाले रिचार्ज की संख्या में कमी आ सकती है।
TRAI ने कहा कि प्रत्येक दूरसंचार सेवा प्रदाता को 30 दिनों की वैधता वाला कम से कम एक प्लान वाउचर, एक विशेष टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर पेश करना होगा। दूरसंचार कंपनियों को इस आदेश का अनुपालन अधिसूचना की तारीख से 60 दिन के भीतर करना होगा।


Spread the love