औली में शुरू हुआ राष्ट्रीय शीतकालीन खेलो का आयोजन,मुख्य सचिव ने किया शुभारम्भ

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड के चमोली जिले के जोशीमठ में सोमवार को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आगाज हो गया है। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का शुभारंभ किया। पर्यटन विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम, आईटीबीपी और उत्तराखंड स्कींइग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के 17 राज्यों के 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
मालूम हो कि औली में दो वर्ष बाद राष्ट्रीय शीतकालीन खेलो का आयोजन हो रहा है। शीतकालीन खेलों के लिए इस वर्ष मौसम भी अच्छा हुआ है और बर्फबारी होने से खिलाड़ी भी प्रसन्न नजर आ रहे हैं।


Spread the love