बड़ी खबर:- आम आदमी पार्टी के नैनीताल जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा,प्रदेश प्रभारी पर लगाए गम्भीर आरोप

Spread the love

नैनीताल। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को नैनीताल जिले में एक बड़ा झटका लगा है।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल ने आम आदमी पार्टी के सभी पदों के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देते हुए कबड़वाल ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया पर बड़े आरोप लगाए है।कबड़वाल ने कहा कि मोहनिया ने प्रदेश की सभी 70 सीटों पर पैसों का खेल चलाया है और पैसे लेकर प्रत्याशियो को टिकट दिए है।
कबड़वाल ने कहा कि वो यह सोचकर आम आदमी पार्टी से जुड़े थे कि आम आदमी पार्टी एक अलग विचार की पार्टी है,परन्तु उन्होंने यह देख लिया है कि विभिन्न प्रदेशों से उत्तराखण्ड आई आप की टीम का उत्तराखण्ड की संस्कृति से कोई सम्बन्ध नही है।
कबड़वाल ने आम आदमी पार्टी पर प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों पर गलत नजर रखने का भी आरोप लगाया है।
इस मौके पर कबड़वाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उत्तराखण्ड में पैर जमाने मे उन्होंने सहयोग किया है, जिसके लिए वे खुद शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं और इसके लिए कबड़वाल ने जनता से माफी भी मांगी है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का सहयोग करने के लिए वो प्रदेश की जनता से माफी मांगते हैं।साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से आम आदमी पार्टी को वोट न देने की भी अपील की है।


Spread the love