चंपावत। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में प्रभावी आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है।इसी क्रम में पुलिस ने लोहाघाट थाना क्षेत्र के खेतीखान में एक युवक को 134 पव्वे अंग्रेजी और देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार सोमवार को थाना लोहाघाट क्षेत्र के अन्तर्गत खेतीखान के गांव बटुलाबांज में पुलिस ने सुनील मनराल उम्र 25 वर्ष के कब्जे से कुल 134 क्वार्टर अंग्रेजी व देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना लोहाघाट में धारा-60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल जीवन चंद्र पांडे व अभिनंदन गौड़ शामिल रहे।