उत्तराखण्ड। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अपने जोरों पर हैं और सभी दल अपने-अपने तरीकों से जनता को अपने पक्ष में करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में जहां उत्तराखंड में प्रचार-प्रसार ने पूरी गति पकड़ी हुई है,तो भाजपा घोषणा पत्र जारी करने में कांग्रेस से पिछड़ गई है और अब भाजपा 9 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को ‘दृष्टि-पत्र’ नाम दिया है।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा के दृष्टि-पत्र का विमोचन करेंगे जिसके बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता से सुझाव मांगे थे और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी।
Mohan Chandra Joshi
संपादक