चंपावत। चम्पावत पुलिस की साइबर सैल की टीम ने एक पूर्व सैनिक को ठगी का शिकार होने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि पांच फरवरी की रात्रि करीब 11 बजे टनकपुर क्षेत्र के एक भूतपूर्व सैनिक भगवान राम पुत्र स्व. दुर्गाराम, निवासी बोरागोठ, थाना टनकपुर को बैंक से 04 लाख रुपये कटने का मैसेज आया। इस बात से घबराकर उन्होंने गूगल से बैंक कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उस पर फोन किया। कॉल करने पर उक्त नंबर पर एक साइबर ठग द्वारा उन्हे लिंक भेजकर तथा ऐनीडेस्क के माध्यम से जुड़ने के लिये कहा गया। भगवान राम को उक्त साइबर ठग पर शक होने पर उनके द्वारा तत्काल साइबर सैल टनकपुर में जाकर उसकी सूचना दी गयी। साइबर सैल टनकपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैंक नोडल से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि उक्त मामले में बैंक द्वारा शिकायतकर्ता के खाते में चार लाख रुपये की धनराशि को ऑटो एफडी बना दिया गया था। जिसका मैसेज बैंक की तरफ से शिकायतकर्ता को भेजा गया था। पैसे कटने के मैसेज देखकर घबराए व्यक्ति ने गूगल से नम्बर निकलर कर फोन किये तो वह साइबर ठग के सम्पर्क में आ गया।गनीमत रही कि व्यक्ति ठगी का शिकार होने से बच गया।
पुलिस टीम में सीओ आँपरेशन अभिनय चौधरी, प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक संजय कुमार, एसआई साइबर सैल सुरेंद्र सिंह खड़ायत, कांस्टेबल बिहारी लाल कुशवाहा, सद्दाम हुसैन, सपना ढेक, रीनू खत्री, आशा गोस्वामी आदि शामिल रही।
Mohan Chandra Joshi
संपादक