देहरादून। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उत्तराखण्ड शासन ने भोजनमाताओ का मानदेय बढ़ा दिया है।उत्तराखण्ड शासन ने शासनादेश जारी कर भोजनमाताओ के मानदेय में बढोत्तरी को अंतिम मुहर लगा दी है,जिसका लाभ प्रदेश की लगभग 25हजार भोजनमाताओ को मिलेगा।
शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में राज्य के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालयों,शासकीय,अशासकीय मदरसों,प्रशिक्षण केंद्रों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत कार्य कर रही भोजनमाताओ के मानदेय में वृद्धि की गई है,जिसके बाद भोजनमाताओ का मानदेय अब 2000 से बढ़कर 3000₹ हो गया है।