चंपावत पहुंचे चंद्रशेखर रावण,दलित परिवार को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Spread the love

चंपावत। भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ गोरलचौड़ मैदान पहुंचे। वहां उन्होंने पिछले दिनों एक विवाह कार्यक्रम में मौत का शिकार हुए अनुसूचित जाति के व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रावण के पहुंचने से पूर्व काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था। करीब एक बजे मैदान में पहुंचे रावण ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। बाद में उन्होंने घटना की जांच कर रहे अधिकारी व सीओ से जानकारी ली। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। शक के आधार पर पांच लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट की तैयारी की जा रही है।
चंद्रशेखर रावण ने जिलाधिकारी के सामने पीड़ित परिवार को 1करोड़ की आर्थिक मदद देने,पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों की पढ़ाई,जमीन पट्टा आवंटित करने के साथ मकान बनाने की भी मांग की। इस मौके पर भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल,एएसपी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, एएसपी प्रदेश उपाध्यक्ष कार्तिक टम्टा, गोविंद व अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love