दीपवाली में चंपावत के एटीएम हुए खाली, लोगों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना 

Spread the love

24/10/2022, चंपावत: दीपावली से पहले चम्पावत के तकरीबन सभी एटीएम खाली हो गए। एटीएम से धनराशि नहीं निकलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

धनतेरस पर्व पर चम्पावत के अधिकांश एटीएम खाली होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चम्पावत जिला मुख्यालय में 16 एटीएम हैं। इनमें कलक्ट्रेट और एसएसबी परिसर में एसबीआई के स्वामित्व वाले एटीएम हैं। शेष अन्य एटीएम आउटसोर्स एजेंसी के हवाले हैं। एसबीआई ने अपने दोनों एटीएम में एसबीआई ने पर्याप्त रकम डाली थी। रविवार को धनतेरस पर्व पर चम्पावत बाजार क्षेत्र में गोरलचौड़ रोड स्थित एटीएम से ही धनराधि निकल रही थी। जबकि अन्य एटीएम में धनराशि खत्म हो गई। एटीएम से धनराशि निकालने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा। एटीएम पहुंचे लोगों सुरेश गड़कोटी, हरीश पांडेय, गिरीश सिंह, सुनील मेहता, रघुवर सिंह, रजत सिंह, दीप जोशी, जगदीश बोहरा ने बताया कि धनराशि नहीं निकलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर लीड बैंक अधिकारी प्रवीण सिंह गब्र्याल का कहना है कि रिजर्व बैंक ने रविवार को अवकाश के बावजूद चेस्ट से धनराशि निकालने की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि सभी बैंकों को दिवाली में एटीएम में पर्याप्त धनराशि डालने के निर्देश दिए गए हैं।


Spread the love