चंपावत में भी गरजे उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारी

Spread the love

चंपावत। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने यहां जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए कर्मचारियों ने मांगे पूरी करने की मांग की। जिला संयोजक सुरेंद्र सोन की अध्यक्षता तथा फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जीवन चंद्र ओली के संचालन में 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा गया। इसमें प्रदेश के समस्त राज्यकर्मियों, शिक्षकों, निगम निकाय, पुलिसकर्मियों को पूर्व की भांति 10, 16 तथा 26 वर्ष की सेवा के उपरांत पदोन्नति देने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों का निराकरण शीघ्र करने तथा प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने जैसी प्रमुख मांगों को उठाया गया। धरना प्रदर्शन में अमित सिंह बोरा, नंदन परिहार, आर्यन पंत, राजेंद्र भट्ट, नरेंद्र जोशी, रविंद्र पांडेय, मिंटू सिंह राणा, सुनील गड़कोटी, प्रभाकर दीक्षित, दिनेश सैनी, कैलाश नाथ, नीलम उप्रेती, जगदीश चंद्र, गिरधारी नाथ, आनंद नेगी, हुकुम सिंह, वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।


Spread the love